Trending Now




बीकानेर,संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने गोबर- गोमूत्र प्रसंस्करण सम्मेलन के ब्रोशर का गुरुवार को विमोचन किया। डॉ नीरज के पवन ने बताया कि 12 अप्रैल को रविंद्र रंगमंच पर प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले सम्मेलन में गोबर से खाद और गोमूत्र से कीटनाशक प्रसंस्करण पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में
इस विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिले के किसान- गोपालक तथा गोशालाओं से करीब 1500 प्रतिभागी हिस्सेदार बनेंगे । सम्मेलन के तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारियां दी जाएंगी । राजस्थान गौ सेवा परिषद और राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के जरिए पश्चिमी राजस्थान के पशु बाहुल्य क्षेत्रों में कृषि के साथ-साथ पशुपालन से रोजगार के अतिरिक्त विकल्प सृजित करते हुए युवा पीढ़ी को इस प्रसंस्करण उद्योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विमोचन अवसर पर राजस्थान गौ सेवा परिषद के हेम शर्मा, रिद्धकरण सेठिया, मनु बाबू सेवक, अनंतवीर जैन, संजय सांड उपस्थित रहे।

Author