Trending Now












बीकानेर,जयनारायण व्यास कालोनी के सेक्टर दो में स्थित महाराणा प्रताप पार्क में योगसाधक विनोद जोशी के सानिध्य में चल रहे निःशुल्क योग शिविर में आज के मुख्य अतिथि डॉ नीरज के पवन संभागीय आयुक्त, अध्यक्षता बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नरेश मित्तल, नगर विकास न्यास के तहसीलदार कालू राम एवं न्यास के अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता थे । नियमित योगाभ्यास योगसाधक श्रीमती कमला ने कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नीरज के पवन ने योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने , विश्व योग दिवस की तैयारी करने एवं स्वस्थ मस्त रह राष्ट्र सेवा का आव्हान किया साथ ही योग गुरु विनोद जोशी द्वारा जन जन में योग के प्रति जागरूकता फैलाने एवं निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु विनोद जोशी का सम्मान किया गया | कार्यक्रम अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने बताया कि हमारी ऋषि परम्परा योग को पूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया यह हमारे लिए गौरव की बात है । साथ ही पचीसिया ने योग के लिए सदैव सहयोग करने की घोषणा की । शिविर में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्ति चौधरी ने सामान्य स्त्री रोगों पर व्याख्यान देते हुए कहा प्राणायाम करने स्त्री रोगों से बचाव होता है । योगाभ्यास के पश्चात सनशाइन हास्पीटल पवनपुरी के सहयोग से डॉ नवीन स्वामी फिजिशियन एवं डॉ कीर्ति चौधरी ने निःशुल्क व्यक्तिगत परामर्श दिया एवं योगसाधकों के रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की । मधुमेह व रक्तचाप की जांच में सहयोग टेक्नीशियन शरद ओझा एवं उनकी टीम ने किया । महाराणा प्रताप पार्क विकास समिति अध्यक्ष के के मेहता ने अतिथियों एवं ,ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित एवं पार्क में अनवरत सेवा के लिए चिकित्सा दल का शाल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । योगाभ्यास के पश्चात डॉ नीरज के पवन डीपी पचीसिया एवं योगसाधकों ने वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर उर्मिला गोयल ,जगदीश सेठी, नीरज गोयल, दीपेश भटनागर, लवेश चारण अरविन्द प्रताप सिंह, नीलम मेहता, कैदार देवड़ा, एस के भल्ला , पुष्कर राज, मंजू जोशी , शीला डांग, रीटा तनेजा , सपना लेकर , प्रभा व्यास , नेहा ,निधि डांग आदि उपस्थित रहे ।

Author