Trending Now




बीकानेर,परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति की ओर से चोपड़ा कटला के पास संचालित चिकित्सा संकुल का आज संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक ही परिसर में संचालित होम्योपैथिक, ऐलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को देख उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एक ही जगह पर तीनों प्रकार की उपचार पद्वति वास्तव में रोगियों के लिये कारगर साबित होगी। जो मुख्यमंत्री के निरोगी राजस्थान अभियान को सफल बना रही है। उन्होंने इस चिकित्सा संकुल के लिये राज्य सरकार को ओर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिये पत्राचार करने की बात भी कही।

इस अवसर पर समिति प्रबन्धक राजीव शर्मा ने संभागीय आयुक्त को अवगत करायार कि इस चिकित्सा संकुल में राज्य सरकार के माध्यम से एक ही छत के नीचे होम्योपैथिक, ऐलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा आमजन को उपलब्ध हो रही है तथा शीघ्र ही यहां यूनानी चिकित्सा भी आरम्भ की जा रही है। समिति के दिनेश वत्स ने बताया कि इस उद्यान में प्राचीन पेड़, जड़ीबूटियां एवं दुर्लभ पौधों को लगाकर आमजन को समय समय पर निःशुल्क वितरण किया जायेगा। बाद में संभागीय आयुक्त ने दुर्लभ औषधी उद्यान में पौधारोपण भी किया । इस मौके पर पर अध्यक्ष विजय कुमार थिरानी, प्रदीप भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, बीरबल कोचर, नरेश गोयल, नीरज गुप्ता, योगेश भार्गव, मनोज कल्ला, अश्विनी शर्मा, रामकुमार झंवर, भामाशाह इन्द्रमल सुराणा,अरुण झंवर,आचार्य श्रवण मौजूद रहे। जिन्होंने संभागीय आयुक्त का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

Author