Trending Now












बीकानेर/ शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का अभिनंदन किया गया। बुधवार को डॉ. पवन के निवास पर रचनाकारों एवं कलाकारों ने डॉ. पवन द्वारा बीकानेर जिले में करवाए जा रहे विकास कार्यों की उपलब्धि पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा की संभागीय आयुक्त डॉ. पवन विकासोन्मुखी कार्यक्रमों के साथ-साथ कला साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहते हैं, जोशी ने कहा कि बीकानेर में पुस्तकालयों के विकास के लिए भी डॉ. नीरज के पवन को कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर कवि- कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने स्वरचित कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि चमक उठे हैं आज भाग्य के दिव्य सितारे संभागीय आयुक्त रूप में आप पधारे भूल नहीं हम सके आपके योगदान को जटिल समस्याओं के अद्भुत समाधान को स्वर्णकार ने नीरज के पवन की दूरदृष्टि संकल्प धैर्य निष्ठा एवं निर्भयता के गुणों से विभूषित अधिकारी के रूप में नीरज के पवन की तुलना की। इस अवसर पर डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर सद्भाव और सद्भावना वाला शहर है, इस शहर ने बहुत प्यार दिया है, मेरी जिम्मेदारी बनती है की शहर के विकास के लिए मुझे काम करना चाहिए डॉ.नीरज के पवन ने कहा कि कला साहित्य एवं संस्कृति के लिए वह हमेशा तत्पर होकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर प्रख्यात चित्रकार योगेंद्र पुरोहित रवि कुमार शर्मा खेमचंद शर्मा सहित अनेक साहित्यकार -कलाकार उपस्थित थे ।

Author