Trending Now












बीकानेर,संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के. पवन ने मंगलवार को पब्लिक पार्क परिसर में ‘डियर रेस्क्यू सेन्टर’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वन विभाग के कार्मिक, आमजन स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।संभागीय आयुक्त डॉ. पवन ने कहा कि आमजन का वन्य जीवों से जुड़ाव हो तथा इनके संरक्षण के प्रति जागरूक रहें, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना के कारण घायल वन्य जीवों की जीवन रक्षा में रेस्क्यू सेंटर प्रभावी भूमिका निभाएगा। संभागीय आयुक्त ने वन्यजीवों के सरंक्षण के लिए आमजन से भागीदारी रहेगी। उन्होंने रेस्क्यू सेंटर परिसर को हार भरा बनाने के निर्देश दिए।
उपवन संरक्षक (वन्य जीव) सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि विभाग द्वारा गत 1 वर्ष में 348 वन्य जीवों का रेस्क्यू तथा इस माह 11 वन्य जीवों को रेस्क्यू कर उपचार किया गया। इस प्रकार प्रति माह औसतन 31 वन्यजीवों का रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू सेन्टर प्रतिदिन आमजन के अवलोकनार्थ खुला रहेगा तथा वन्यजीवों के रेस्क्यू संबंधी जानकारी पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। यहां चीतल, काला हिरण, चिंकारा और नील गाय आमजन के अवलोकनार्थ रखी गई है।
संभागीय आयुक्त ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ रेस्क्यू सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। हिरणों और नील गायों को देखकर बच्चे भी उत्सुक दिखे। संभागीय आयुक्त ने पारिजात का पौधा भी लगाया। वहीं घर घर औषधि योजना के तहत कालमेघ, अश्वगंधा, तुलसी और गिलोय के पौधे भी लगाए गए।
इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, उप वन संरक्षक महेन्द्र कुमावत, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक रामनिवास, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रो. प्रताप सिंह सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे। संचालन सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवर सिंह ने किया।

Author