बीकानेर, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी और महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश ने मंगलवार को कोलायत, मढ तथा कोटड़ी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए की जाने वाली सभी व्यवथाएं समय रहते कर ली जाएं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, छाया, पानी, रैंप, ट्राई साइकिल आदि की उचित व्यवस्था हो। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि चुनाव केंद्र के आसपास की वर्जित गतिविधियां किसी स्थिति में संचालित नहीं हों, यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय रखें। उन्होंने दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। वोटर हेल्पलाइन सहित विभिन्न मतदाता सहायक मोबाइल एप्स के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वंचित मतदाताओं के पंजीकरण संबंधी जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर होने वाले विशेष अभियानों में बीएलओ को पूरी गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित करें, जिससे त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां चलाई जाए। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।