Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, सहकार विभाग द्वारा संचालित बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति की आमसभा की बैठक शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता हरिराम सियाग द्वारा की गई। सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकांत व्यास ने बताया कि आमसभा में कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति कोलायत के गठन उपरान्त आस्तियों एवं दायित्वों का विभाजन किया गया। साथ ही समिति के नाम का संशोधन करते हुए बीकानेर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड रखा गया।
इसके अतिरिक्त समिति में नवीन व्यवसाय खोले जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद कार्य विभागीय निर्देशानुसार करवाए जाने के प्रस्तावों पर सहमति प्राप्त की गई‌। साथ ही विभागीय निर्देशानुसार सहकार सदस्यता अभियान के तहत नवीन सदस्यों ने सदस्यता प्राप्त की बैठक में समिति कर्मचारी ललित रामावत, अजहरूद्दीन, प्रकाश छींपा, गणेश सोनी, योगेश कुमार बंशीवाल एवं रमेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Author