बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. मनोज दीक्षित ने कहा भारत की 64 % युवाशक्ति ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। इस युवा शक्ति को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से सर्जनात्मक क्षेत्र की तरफ उन्मुख कर भारत को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है।कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने संभागियों को प्रशिक्षित होकर राष्ट्रसेवा के यज्ञ में अपनी श्रेष्ठ आहुति देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षित होकर समाज को आदर्श युवक प्रदान करें।
पूर्व प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि समाज मे अपनत्व व कर्त्तव्य बोध जागृत करने की आवश्यकता है।
उद्घाटन सत्र में जिला समन्वयक डॉ.हेमेंद्र अरोड़ा ने समस्त प्रशिक्षण कार्यशाला का परिचय प्रदान किया। जिला युवा अधिकारी डॉ. रूबी पाल ने भी संभागियों को एकाग्र होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ. कृष्ण कुमार कुमावत ने संभागियों को डीजी लॉकर एवं एन. एस. एस. की गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया। दूसरे सत्र में आनंद कौल ने माय भारत एप्लीकेशन एवं तथा भरत आचार्य ने पीएफएमएस पोर्टल का प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस कार्यशाला में लगभग 150 प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डूँगर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केसर मल, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. संपत भादू
डॉ. निर्मल कुमार रांकावत उपस्थित थे। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. नरेंद्र नाथ, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. देवेश खंडेलवाल, डॉ. शशिकांत, डॉ. नरेंद्र, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ. स्मिता जैन, डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ. विपिन सैनी एवं अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. साधना भंडारी ने किया।