












बीकानेर, टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 तथा टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। कार्यालय संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन तथा एनजीओ एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा निदेशालय के संयुक्त निदेशक तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ सत्यनारायण धौलपुरिया एवं संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी द्वारा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ तथा चूरू जिलों में हुई गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही आगामी दिवसों में कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए रोड मैप भी बनाया गया कि किस तरह युवाओं को तंबाकू के जहर से बचाया जा सके। बैठक में चारों जिलों के जिला टीबी अधिकारी, तंबाकू प्रकोष्ठ अधिकारी, आईईसी समन्वयक, आशा समन्वयक, जिला परिषद, नगर निगम, पुलिस विभाग, आयुर्वेद विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
डॉ धौलपुरिया ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के लिए की जा रही गतिविधियों को शहर तक सीमित न रखते हुए प्रत्येक ग्राम तक पहुंचाने और भारत सरकार को भेजी जा रही रिपोर्टिंग में प्रत्येक गतिविधि को शामिल करने के निर्देश दिए। डॉ धौलपुरिया ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अगली बैठक तक 50% ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य भी दिया। डॉ चौधरी ने स्पष्ट किया कि दोनों ही कार्यक्रमों में बीकानेर संभाग राज्य में अग्रणी रहना चाहिए। इसके लिए उन्होंने समय आधारित लक्ष्य अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने तंबाकू से प्रति वर्ष हो रही 15 लाख मौतों को किसी भी अन्य समस्या से बढ़कर माना और इसके नियंत्रण को समय की आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त राज्य कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह शेखावत ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के पांच मूल सिद्धांतों और कैलेंडर वार गतिविधियों की जानकारी दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ जकारिया चौहान ने चारों जिलों की अब तक की उपलब्धि की तुलनात्मक समीक्षा प्रस्तुत की। एसआरकेपीएस की ओर से हैदर अली द्वारा तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत पर प्रेजेंटेशन दिया गया। एनजीओ पिरामल हेल्थ की ओर से जितेंद्र गौतम द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर तुलनात्मक प्रगति प्रस्तुतीकरण दिया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी तथा तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के लिए डीपीओ गंगानगर द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रजेंटेशन दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी मालकोश आचार्य द्वारा किया गया। आयोजन का प्रबंध जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के रविंद्र सिंह शेखावत तथा कमल कुमार पुरोहित एवं एसआरकेपीएस की ओर से विकास राहर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तंबाकू से बचने की शपथ तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
*तंबाकू उत्पाद दिखाकर बेचना भी है अपराध : डॉ चौधरी*
डॉ देवेंद्र चौधरी ने कहा कि कोटपा एक्ट की धारा 6 ए के अंतर्गत तंबाकू उत्पाद किसी भी नाबालिक को दिखना नहीं चाहिए। बेचना मना नहीं है परंतु यदि दुकान पर पाउच की लड़ियां प्रदर्शित है तो यह एक्ट का उल्लंघन है। साथ ही उन्होंने बताया कि धारा 7 के अंतर्गत प्रत्येक तंबाकू उत्पाद पर दी जाने वाली चित्रित चेतावनी प्रतिवर्ष बदली जाती है जिसके आधार पर पुराने माल के सीजर की कार्रवाई भी आवश्यक है।
*शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू बेचने पर बीकानेर में हुई 113 एफआईआर*
डॉ धौलपुरिया ने पुलिस विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत आधिकाधिक चालान काटने और समाज में संदेश देने के निर्देश दिए। धारा 6 बी के अंतर्गत विद्यालयों के 100 गज के दायरे में तंबाकू बेचने वालों पर 113 एफआईआर दर्ज करने को लेकर उन्होंने पुलिस विभाग बीकानेर की सराहना की। उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के वृत्ताधिकारी सुमेर सिंह, चूरू एससी एसटी प्रकोष्ठ के सत्यनारायण गोदारा, श्रीगंगानगर ट्रैफिक पुलिस सीओ रामवीर सिंह तथा हनुमानगढ़ साइबर सेल उप अधीक्षक कमला पूनिया का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू संतोष महर्षि एवं नगर परिषद गंगानगर के आरओ महेश पारीक का भी सम्मान किया गया।
*दिलाई साइबर सुरक्षित रहने की शपथ*
हनुमानगढ़ साइबर सेल की पुलिस उप अधीक्षक कमला पूनिया द्वारा साइबर फ्रॉडस्टर द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के अपराधिक कृत्यों की जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने एवं साइबर फ्रॉड के विरुद्ध सतर्क रहने की शपथ दिलाई गई।
