












बीकानेर, जिला प्रशासन तथा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय अमृता हाट मेले का रविवार को समापन हुआ। मेले में प्रदेश भर के जिलों से आए स्वयं सहायता समूहों, आर्टिजन की महिला समूहों के 32.70 लाख रुपए से अधिक राशि के उत्पाद विक्रय हुए। रविवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण परिवेश की महिलाओं द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के विक्रय का बेहतर प्लेटफार्म है। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय अमृता हाट में 107 से अधिक स्टॉल्स की महिलाओं ने विक्रय के साथ एक दूसरे की कला संस्कृति को भी समझा। मेले में 200 से अधिक ग्रामीण और शहरी परिवेश की महिलाओं ने सहभागिता निभाई। राजस्थानी थाली आकर्षण का विशेष केंद्र रही। साथ ही बाड़मेर के अजरक प्रिंट, पोकरण के मिट्टी के बर्तन जयपुरी बंधेज की साड़ी और जूट की गुड़िया और बैग एवं अन्य जिलों की खूबियों से भरपूर उत्पाद बहुत पसंद किए गए। मेले के सफल आयोजन के साथ ये मेला महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता में मील का पत्थर साबित हुआ। साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने सभी का आभार जताया।
