Trending Now












बीकानेर,जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का उद्घाटन मंगलवार को

संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड , आयुक्त नगर निगम केसर लाल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, सीएमएचओ डॉ मो. अबरार पंवार,ज़िला परियोजना प्रबंधक नाबार्ड रमेश ताम्बिया, एसबीआई एजीएम संजीव यादव, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह मेला जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट बाज़ार में 03 से 09 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने कहा कि संभाग का यह मेला महिलाओं के स्वावलम्बन के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। जिसमे महिलाएं अपने हुनर की पहचान बनाकर आगे बढ़ रही है और देश विदेश में भी अपनी पहचान बना रही है।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि अमृता हाट मेले में महिलाएं बेहतरीन उत्पादों के ज़रिए अपनी अलग पहचान बनी रही है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से भी संबल हो रही है। विभिन्न उत्पादों को लेकर महिलाएँ महिलाओं अपना जुनून बनाये रखें। पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम ने कहा महिलाओं का सशक्तिकरण तभी होगा जब वें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। यह मेला महिलाओं को ये प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। महिलाएँ इसके ज़रिए अपनी पहचान बनायें।

इससे पूर्व उद्घाटन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने अमृता हाट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूह की महिला आर्टिजन एवं नाबार्ड द्वारा स्टॉले लगायी गई है। मेले का उद्देश्य महिलाओं का स्वावलम्बन की ओर अग्रसर करना है। मेले में राज्य के सभी 50 जिलों की 150 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व आर्टीजन सम्मिलित हुई है।।

मेले में लकडी का सामान, कोटा डोरिया की साड़ियाँ, उष्ट उत्पाद, मनिहारी का सामान, जूतियां, हस्त शिल्प, खिलौने, आयुर्वेद उत्पाद, गलीचे,आचार,कशीदाकारी, पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन,उस्ता कलाकृति, मेहंदी आर्ट समेत अन्य उत्पाद की स्टॉल लगाई गई है। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया गया ।

Author