Trending Now




बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 41 वा सावन मास एवम् 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान जारी है !

चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया की 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन मास एवं भादवा मास के पूजन अनुष्ठान में हुवे दिव्य एवं भव्य आयोजन अनुसार आश्विन मास भी विशेष रहेगा नवरात्रा में दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूम्बर 2023 रविवार को 108 मन्दिरो में नो – नो कन्याओं के पूजन के साथ एक दिन में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य एवं विशेष अनुष्ठान किया जाएगा । मुख्य पूजन एवम् कन्या पूजन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित चामुंडा मंदिर में होगा मंदिरों की सूची को अंतिम रम दिया जा सेथानीय सनातन धर्मावलंबियो में अनुष्ठान को ले करके भारी उत्साह है

सवा लाख मंत्रों से तस्वीरे अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान जारी

नवरात्रा के अन्तर्गत दुर्गा माता की 11000 तस्वीरे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर में श्री चामुंडा माताजी मंदिर में जारी हे

Author