Trending Now




बीकानेर,आज पुलिस थाना सदर परिसर में कोविड गाईड लाईन की पालना करते हुये अपराध गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी अति0 पुलिस अधीक्षकगण / वृताधिकारीगण / थानाधिकारीगण व विभिन्न शाखाओं के प्रभारीगण ने भाग लिया। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न निर्देश प्रदान किये :

जिला पुलिस बीकानेर द्वारा अवैध हथियारों व अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु वॉटसअप नम्बर 9587882020 जारी किया है। जिस पर आमजन द्वारा अवैध हथियारों व मादक पदार्थो संबंधी सूचना साझा की जा सकती है।

थाना क्षेत्र में किसी भी 02 पार्टीयों या समुदायों या 2 जातियों में पहले से तनाव या किसी प्रकार का विवाद चल रहा है, ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुये अविलम्ब दोनो पक्षों का पाबंद करवायें तथा उस जगह के मौजिज व्यक्तियों से सम्पर्क कर विवाद को स्थाई रूप से सुलझाने का प्रयास करें।

थानाधिकारीगण आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुये उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही व उनकी जमानत खारीज करवाने की कार्यवाही करें। जयत

जिले में करीबन 1200 सक्रिय बदमाशान की जिला एमओबी शाखा से चिन्हित करवाये गये है इन आदतन बदमाश व सकिय अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखे व सोशल मीडिया व अन्य तरीके से उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जावें

किसी भी अपराध के घटित होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अविलम्ब मौका पर पहुंच कर अपराधियों को गिरफतार करें।

अवैध हथियारों के बढ़ते प्रचलन को देखते हुये थानों व वृत्त स्तर पर टीम गठित कर ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करे व अवैध हथियारों के प्रकरणों में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से पुछताछ कर हथियार स्पलायर तथा इसकी चैन तक पहुंचे।

ऐसे सक्रिय अपराधी जिनकी एचएस नहीं खुली हुई है उनकी हिस्ट्रीशीट व डोजियर खोली जाकर उन पर लगातार निगरानी रखी जावें।

वांछित अपराधियों को थाना पर टीम गठित एवं आपसी समन्वय स्थापित कर गिरफ्तार करें।

हार्डकोर अपराधी जो सशर्त जमानत पर है और जमानत की शर्तों का उल्लघन कर रहे है उनकी जमानत निरस्त करवाने की कार्यवाही कर उनको ज्यादा से ज्यादा जेसी में रखा जावे।

साईबर अपराध के होने पर तुरन्त पीड़ित की सुनवाई करते हुये हैल्पलाईन नम्बर 155260 के माध्यम से पीड़ित की ठगी गई राशि को तुरन्त होल्ड करवाकर उनको अविलम्ब राहत पहुचानें की कार्यवाही करें । इसके लिये जिला स्तर पर एक साईबर सैल अलग से गठित की जा रही है।

शहर में वृतवार थानाधिकारीगण की टीम बनाकर ज्यादा से ज्यादा बिना नम्बरी, तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

सोशल मीडिया पर डाली जा रही धार्मिक भावना भड़काने के संबंध में व हथियार संबंधी पोस्ट पर सतत निगरानी हेतु कार्यालय स्तर सोशल साईट सैल का गठन करवाया गया है, उनके द्वारा भेजी गई पोस्टो पर भेजने वालो के खिलाफ लगातार निगरानी रखवा कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।

Author