Trending Now












बीकानेर,सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ कर रही है। जिले की पुलिस भी इस मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों को पकड़ने में लगी है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात को जिले की पुलिस ने हथियारबंद जवानों के साथ कस्बे में एक मकान पर दबिश दी। लेकिन जैसी सूचना थी वैसा कुछ भी नहीं मिला। खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हो गई।जानकारी के अनुसार रोहित गोदारा गैंग से जुड़े एक गुर्गे की मोबाइल लोकेशन महाजन की मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार लूणकरणसर सीओ नोपाराम भाखर व महाजन सीआई गणेश बिश्नोई के नेतृत्व में लूणकरणसर व महाजन पुलिस के हथियारबंद जवानों ने रात को एक घर पर दबिश दी। पुलिस ने मकान के चारों तरफ घेरा डाल लिया। पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर की महाजन में लोकेशन ट्रेस हुई वह नंबर पहले रोहित गोदारा गैंग के किसी गुर्गे का था। जबकि अब यह नंबर कुछ समय से कस्बे के किसी व्यक्ति के पास है। नंबर की लोकेशन पर पुलिस जिस घर में पहुंची वो सीधा सादा किसान परिवार बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी घर के सभी पुरुषों को थाने लेकर आई। थाने में गहन पूछताछ के बाद खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई। मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को देने के बाद पुलिस ने सभी को वापस छोड़ दिया। इस मामले की शुक्रवार को कस्बे में चर्चा रही।

Author