Trending Now




बीकानेर,जिले में बढ़ते सड़क हादसों ने पुलिस की हालत खस्ता कर रखी है। तमाम कोशिशों के बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है। सड़क हादसों में हर माह 29 लोग जान गंवा रहे है। हादसों में भी बाइक सवार सर्वाधिक शिकार हो रहे है। अब जिला पुलिस अधीक्षक ने ट्रेफिक कंट्रोल प्लान बनाया है। प्लान के तहत हाइवे पर तेजगति, क्षमता से अधिक सवारियां एवं बिना हेलमेट वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। ट्रेफिक डेमेज कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस, थाने, हाई-वे मोबाइल टीमें नियमित रूप से हर दिन कार्रवाई करेंगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार मॉनिटरिंग करेंगे। जिले के सभी सर्किल सीओ व थानाधिकारी सहयोगी होंगे।

पुलिस आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अब तक 234 सड़क हादसे थानों में दर्ज हैं। इन हादसों में 149 की मौत हुई है जबकि 270 लोग घायल हुए हैं। इस लिहाज से औसतन हर माह 29 लोग अपनी जान गवां रहे हैं। हादसों में भी बाइक सवार लोगों की ज्यादा मौत हो रही है। हेलमेट नहीं पहनने के कारण गंभीर चोट लगने से वे काल के ग्रास बन रहे हैं। मरने वालों में बाइक सवार का आंकड़ा सौ से पार हैं।

– राजमार्गों पर बने अवैध कट बंद किए जाएंगे
– बिना हेलमेट राजमार्ग पर बाइक चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

– नेशनल हाइवे व व स्टेट हाईवे के टोल नाके, ढाबे व होटलों पर लगे कैमरों से करेंगे निगरानी
– राजमार्ग पर ढाबे व होटलों पर खड़े होने वालों को व्यविस्थत एवं सड़क से उचित दूरी पर पार्क कराने के लिए पाबंद करेंगे।

– शहर से राजमार्ग को मिलने वाले मार्गों पर पुलिस चेकिंग होगी
– पुलिस जवान बॉडीवॉर्न कैमरे, ब्रीथ एनेलाइजर व सुरक्षा उपकणों के साथ तैनात होंगे।

एएसपी ग्रामीण ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने मंगलवार को बैठक बुलाई, जिसमें ट्रेफिक सीओ अजयसिंह, ट्रेफिक प्रभारी प्रदीपसिंह चारण, नोखा, कोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ सीओ शामिल हुए। बैठक में ट्रेफिक कंट्रोल प्लान को लेकर मंथन किया गया। उन्होंने हाई-वे व स्टेट मार्गों पर आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले हाई-वे व स्टेट मार्गों पर एक्सीडेंटल स्थान चिन्हित कराने के लिए निर्देशित किया।

सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रेफिक कंट्रोल प्लान बना रहे हैं। राजमार्गों पर बिना हेलमेट बाइक चलाते पाए जाने पर चालान काटने, चालक का लाइसेंस निलंबित करने एवं वाहन सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। पिछले सवा पांच महीने में सड़क हादसों में 149 लोग जान गवां बैठे है जो बेहद चिंतनीय है। अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतेंगे। योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

Author