Trending Now












बीकानेर,राजस्थान विजन डॉक्यूमेण्ट 2030 को तैयार करने के लिये जन स्वा.अभि. विभाग का हितधारक परामर्श कार्यक्रम शुक्रवार को वृत कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ । जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रो के विषय विषेषज्ञो ने अपने विचार रखे और पेयजल सुविधाओं में सुधार और बदलाव के क्षेत्रों में दस्तावेज बनाने के लिये अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान जन स्वा. अभि. विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश पुरोहित की उपस्थिति में सभी आमंत्रित सदस्यों, विषय विषेषज्ञो, स्वयं सेवी संथाओं के प्रतिनधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने खुलकर विचार रखें । भू-जल विभाग के वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक श्री पन्ना लाल गहलोत ने बीकानेर जिले में जल संरक्षण करने पर बल देते हुए जल की भोगोलिक स्थिति के बारें में बताया, वरिष्ठ रसायनिज्ञ, क्षेत्रीय प्रयोगशाला, बीकानेर श्री मनोज कुमार शर्मा ने पानी की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला । आमंत्रित सदस्यों में उद्योगपति कमल कल्ला ने पानी के आद्योगिक उपयोगिता व भविष्य में उद्योगो को स्वच्छ जल की उपलब्धता पर प्रकाश डाला, बीकानेर व्यपार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री मनमोहन कल्याणी, सचिव बीकानेर जिला उक्षेग संघ श्री वीरेन्द्र किराडू, अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ श्री डी पी पच्चीसीया, बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष श्री राज कुमार व्यास, कृषि अधिकारी श्री गिरिराज सिंघायच, वरिष्ठ प्रवक्ता, राजकीय पोलोटेक्नीक महाविघालय श्री अनुराग नागर, प्राचार्य सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज, बीकानेर डाक्टर रीतेष व्यास, रोटरी क्लब मरूधरा के श्री गिराराज जोशी, कर सलाहकार व विषय विषेषज्ञ श्री मदन मोहन व्यास सहित विभाग के अधिषाषी अभियंता व सहायक अभियंताओं आदि कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखें । कार्यकम में अधिषाषी अभियंता श्री बलबीर सिंह ने बताया कि विजन-2030 के तहत प्राप्त सभी विचारों को संकलित कर शीघ्र राज्य सरकार को भिजवा दिया जायेगा । अधिशाषी अभियंता श्री नफीस खान ने ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रगतिरत कार्यो की जानकारी दी, जिला एम एण्ड ई सलहकार जल जीवन मिशन श्री योगेश बिस्सा ने जल जीवन मिसन के तहत चल रहें सपोर्ट गतिविधियों के कार्यक्रमो की जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन आईईसी सलाहाकर जल जीवन मिसन श्री श्याम नारायण रंगा ने किया । अंत में अधीक्षण अभियंता, राजेश पुरोहित ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया ।

Author