









बीकानेर,विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट पंकज पीपलवा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर से उनके दिल्ली स्थित निज निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनका विप्र फाउंडेशन का दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान अमर जोशी भी साथ में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों एवं समाजहित में चल रहे अभियानों की जानकारी भी साझा की गई।
भेंट के दौरान परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च, जयपुर के आगामी उद्घाटन समारोह के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। यह ऐतिहासिक आयोजन 6 सितंबर को सम्पन्न होना प्रस्तावित है। इस अवसर पर विजया रहाटकर को उद्घाटन समारोह में सादर आमंत्रित किया गया।
एडवोकेट पंकज पीपलवा ने कहा कि—
“महान व्यक्तित्व अपने विचारों और कार्यों से अमर हो जाते हैं। विप्र फाउंडेशन भी समाज को नई दिशा देने वाले ऐसे अमर व्यक्तित्वों के आदर्श पर चलते हुए सेवा, शोध और संस्कारों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।
