बीकानेर,जिले में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अब नया फार्मुला अपना रही है। पुलिस के सावधान मिशन के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करने, बेचने एवं रखने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेंगी। मादक पदार्थ के संबंध में किसी भी तरह की सूचना देने के लिए पुलिस ने एक हैल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हैल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा। सूचना देने के लिए कुछ ही देर में संबंधित या नजदीकी पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम कार्रवाई करेंगी। हैल्पलाइन पर आने वाली हर शिकायत व सूचना की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम खुद करेंगी।
यह है हैल्पलाइन नंबर
जिला पुलिस ने मादक पदार्थ संबंधी किसी भी तरह की सूचना देने के लिए हैल्पलाइन 9530414947 नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति 24 घंटे सूचना दे सकता है। सूचना व शिकायत मिलने के चंद मिनटों में पुलिस वहां पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम देगी। यह नंबर अभय पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित होगा। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों व सूचनाओं का अलग से संधारण किया जाएगा। इन नंबर पर मिलने वाली सूचना एवं शिकायतों पर क्या कार्रवाई और उनकी रिपोर्ट हर दिन पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी।
वाट्सअप ग्रुप बनेगा, जानकारी होगी शेयर
मादक पदार्थ के लिए बनाए जाने वाले विशेष हैल्पलाइन नंबर पर केवल मादक पदार्थ संबंधी ही सूचना दी जा सकेगी। इस सूचना का अधिकारियों व संबंधित थाना अधिकारियों को आदान-प्रदान करने के लिए एक वाट्सअप ग्रुप बनेगा। इस ग्रुप में यह सूचना शेयर की जाएगी। इसके बाद संबंधित पुलिस टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करेंगी। एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण, जिले के सभी डीवाईएसपी एवं थानाधिकारी इस ग्रुप से जुड़ेंगे।
इसलिए पड़ रही जरूरत
अब तस्करों पर कसेंगे शिकंजा
सावधान मिशन के तहत अब मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसेंगे। नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, जिसे बचाना हम सब का कर्तव्य है। इसके लिए एक हैल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के मादक पदार्थ की सूचना, वीडियो व फोटो खींच कर भेज सकेगा। सूचना व शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक