Trending Now

बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला व उपशाखा पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को शुभम गार्डन बीकानेर में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दानाराम भादू की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के सानिध्य में संपन्न हुई।
अतिरिक्त जिलामंत्री मोहम्मद फैसल ने बताया कि बैठक में मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडाऔर जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा का भी सानिध्य रहा। अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल ने बताया कि बैठक में गत माह की बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के विस्तार के लिए संगठन द्वारा निर्धारित विभिन्न गतिविधियों को संपन्न करवाने में प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने कार्यस्थल पर संगठन की कार्य पद्धति व रीति नीति के अनुसार राष्ट्र हित, शिक्षा हित और समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। तथा संगठन द्वारा तय अवधि में ही सदस्यता अभियान को संपन्न करने का आह्वान किया।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानाराम भादू ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला में सदस्यता अभियान की कार्ययोजना तैयार करते हुए प्रत्येक उपशाखा पर अधिकाधिक सदस्यता करने पर विचार रखे।

मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा ने संगठन के कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति और कार्यपद्धति से अवगत करवाने तथा उनमें वैचारिक प्रतिबद्धता और दायित्व जागरण के उद्देश्य से जिला स्तर पर कार्यकर्ता निर्माण करने की कार्य योजना बना कर कार्य करने का आव्हान किया।
जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा ने संगठन कि प्रत्येक उपशाखा द्वारा संकुल रचना अतिशीघ्र पूर्ण करने का आह्वान किया तथा उसी अनुरूप सदस्यता के अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने का आव्हान किया।
ग्रामीण सभाध्यक्ष दिनेश आचार्य ने कहा कि विद्यालय क्रमोन्नति से पूर्व आवश्यक संसाधनों की पूर्ति को सरकार ध्यान में रखे तथा विद्यालयों में समय समय पर मरमत एवं निर्माण की व्यवस्था किए जाने की मांग सरकार से की।
रामलाल सियाग ने नव पदोन्नत शिक्षकों को यथा स्थान पर कार्यग्रहण करने की स्थिति में फार्गो करने का अवसर देने की मांग की।
श्रीराम खिलेरी ने कहा कि संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पदस्थापन परिक्षेत्र में नवपदस्थापित शिक्षकों से संवाद
स्थापित कर संगठन से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।
लूणकरणसर अध्यक्ष महावीर धतरवाल ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति सहित डीपीसी से पदोन्नत शिक्षकों की काउंसलिंग, एमजीएस विद्यालयों की असमंजसता दूर करवाने पर चर्चा की।
नोखा मंत्री जगदीश मंडा ने पदौन्नति उपरान्त काउंसलिंग में जिले में व्याख्याताओं व प्रधानाचार्य के समस्त रिक्त पदों को प्रदर्शित करने में अलग अलग नीति निदेशालय द्वारा अपनाए जाने को गलत बताते भविष्य में पुनरावृति नहीं किए जाने की मांग की नियमों में बार बार परिवर्तन नहीं करने से पारदर्शिता रहेगी एवं अधिकतम शिक्षक कार्यग्रहण कर सकेंगे।
अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल ने जिले के विभिन्न उपशाखाओं से आए हुए कार्यकर्ताओं से शिक्षकों से संबंधित समस्याएं संकलित की।
जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा ने विद्यालय क्रमोन्नत के साथ ही भौतिक संसाधनों की उपलब्धता के साथ साथ पदों के आवंटन एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो ऐसा प्रयास संगठन स्तर से करने की बात कही।
विकास पंवार ने ग्रीष्मावकाश समय का वेतन भुगतान हेतु न्यायालय निर्णय के क्रम में लंबित याचिकाओं का निस्तारण करने की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि आज संकलित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को सक्षम स्तर पर हल करवाने का संगठन की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक में जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा,जगदीश मंडा, रमेश व्यास, महावीर धतरवाल,अमित गुरिया, त्रिपुरारी चतुर्वेदी, अलसीराम,विकास पंवार,रामलाल सियाग,दिनेश आचार्य,श्रीराम खिलेरी, अनोपचंद खीचड़,श्रीचंद बेनीवाल, भंवरलाल पारीक ,पूनमचंद विश्नोई, कैलाश दान देवल,नेमीचंद गहलोत,
सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author