Trending Now












बीकानेर, छोटे बच्चों में होने वाली खसरा और रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों को भारत से समूल उन्मूलन की ओर तेजी से कार्य हो रहा है। बीकानेर जिले में भी नियमित टीकाकरण तथा वीपीडी सर्विलांस बढ़ाते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया जाना है। उक्त निर्देश देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने पुख्ता माइक्रो प्लानिंग द्वारा टीकाकरण को सशक्त करने तथा संदिग्ध बीमारियों वाले बच्चों की सूचना निश्चित फॉर्मेट में भिजवाने के निर्देश दिए। वे स्थानीय होटल सभागार में वीपीडी सर्विलेंस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में उपनिदेशक बीकानेर जोन डॉ राहुल देव हर्ष ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण व मातृत्व स्वास्थ्य को केंद्रीय लक्ष्य मानते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा ब्लॉक वार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति समीक्षा की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी व यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा टीकाकरण व वीपीडी सर्विलेंस से संबंधित तकनीकी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर जिले के समस्त ब्लॉक सीएमओ व प्रत्येक अस्पताल से एक चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Author