Trending Now

बीकानेर,जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान मे सादूल कल्ब क्रिकेट मैदान मे चल रही जिलास्तरीय अण्डर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत बुधवार को खेल गये मैच मे बीसीए ने जेएमडीवीसी को 6 विकेट से हराया
जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव शंकर सेवग ने बताया कि जे एम डी वी सी पहले खैलते हुऐ 22 ओवर मे 111 रन बनाये जिसमे धेर्यमान सिंह 22 रन व दिव्यम पुगलिया 15 रन
बीसीए के बोलर अनुपम 2 विकेट व उतम कुलरिया 1, हार्दिक 1, संकल्प 1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करती बीसीए के उतम कुलरिया 43 रन व कर्णवीर 20 रन की पारी की बदौलत 22 ओवर मे 4 विकेट खोकर 112 रन बना कर मैच जीत लिया जे एम डी वी के अनमोल व ओजस ने क्रमश 2-2 विकेट लिये प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि दूसरे मैच मे डीडीसीसी पहले खैलते निर्धारित 30 ओवर मे 5 विकेट पर 180 रन बनाये जिसमे आयूष कच्छावा ने 54 रन, लखन शर्मा 45 रन, व विनय आचार्य ने 22 रन बनाये विवेकानंद के राधव ने 2 विकेट लिये अनिल सिडाना ने बताया कि बरसात के कारण शेष मैच कल गुरुवार को खैल जायेगा साथ ही गुरुवार को अन्तिम लिग मैच 10 बजे बीकानेर रायॅल व जे एम डी वी सी सी के मध्य होगा

Author