बीकानेर जिले में इन्टर्नशिप कर रहे राजीव गाँधी युवा मित्रों द्वारा अधिक प्रभावी ढंग से आमजन से संवाद स्थापित कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन पहुंचान के उद्देश्य से आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बीकानेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में रखा गया।
इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश, अति. जिला कलक्टर (प्रशासन), बीकानेर द्वारा की गई एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित युवा मित्रों संबोधित करते हुए कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
श्री सुशील कुमार शर्मा, उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीकानेर के द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का संचालन करते हुए राजीव गांधी युवा मित्रों की बीकानेर जिले में अब तक अर्जित उपलब्धियों के संबंध में सभी को अवगत करवाते हुए उनके कार्यों की समीक्षा की गई और राज्य सरकार की मंशानुसार कार्य करने हेतु सभी राजीव गाँधी युवा मित्रों को निर्देशित किया गया।
इस कार्यशाला में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में श्री गौरव बिस्सा, एसोसिएट्स प्रोफेसर, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर, मो. अबरार पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर, श्री लीलाधर पंवार, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बीकानेर तथा श्री बलविन्द्र चुघ, सेवानिवृत सांख्यिकी अधिकारी के द्वारा राजीव गाँधी युवा मित्रों के साथ उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरणादायी व्याख्यान दिये गये और वर्तमान राज्य सरकार की विभिन्न फलेगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्री महावीर प्रसाद ओझा, सांख्यिकी अधिकारी एवं श्री नरेन्द्र कुमार सुुथार, सूचना सहायक द्वारा राजीव गाँधी युवा मित्रों के कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यशाला के समापन के समय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुश्री नित्या के., मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बीकानेर द्वारा ऑनलाईन क्विज में विजेता इन्टर्नस श्री आयदान प्रजापत, श्री पप्पूराम डूडी, श्री राजेन्द्र कुमार एवं श्री हजारी बिशु को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।