Trending Now




बीकानेर जिला ताईक्वांडो संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता डाॅ. करनी सिंह स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एशियन मार्शल आर्ट एकेडमी, वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी, सार्दूल क्लब एकेडमी, शक्ति ताईक्वांडो एकेडमी, मेहाई ताईक्वांडो एकेडमी तथा जैन पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय छात्र छात्राओं तथा संबद्ध इकाईयों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर तथा सीनियर कैटेगरी में भाग लिया। जिला सचिव कार्तिक गुप्ता ने बताया कि मार्शल आर्ट ताईक्वांडो खेल आयोजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीक्षत्रिय सभा के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय खनिज धातु मजदूर महासंघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत थे। अतिथियों का स्वागत अनूप चतुर्वेदी, निलेश मीणा, कार्तिक गुप्ता तथा रघुनाथ सिंह शेखावत द्वारा माला, साफा तथा मोमेंटो देकर किया गया। समापन समारोह मंच संचालक एवं कोच शक्ति राज पुरोहित ने बताया कि समारोह में आकर्षण का केंद्र (किरुगी) व (पूमसे) का डेमोस्ट्रेशन रहा जो कि ताईक्वांडो अकेडमी के खिलाड़ीयों ने दक्षता के साथ किया। जिसमें मोहमद शेहाब ने फाइट, हर्षिता कंवर व रिशिता गहलोत ने सामूहिक रूप से (पूमसे कोरियो ओर तीबेक) का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सारस्वत तथा जिला संघ सचिव कार्तिक गुप्ता द्वारा विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया गया। सभी पदक विजेता एथलीट उन्नीस से इक्कीस नवंबर को कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगें। आगामी प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए रैफरी, ओफिशियल तथा कोचेज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ कोषाध्यक्ष निलेश मीणा तथा आयोजन सहयोगी धनंजय सारस्वत द्वारा आगुंतक अतिथियों, खिलाड़ियों, ओफिशियल तथा अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में कोच हेमलता योगी, मीनाक्षी चौहान, भोजराज तंवर, जितेन्द्र सिंह शेखावत, भारत गांधी, हिमांशु सारस्वत तथा देवेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित हुए

Author