









बीकानेर,स्थानीय शहिद कैप्टन चंद्र चौधरी स्मारक स्थित कबड्डी मैदान पर जिला कबड्डी संघ, बीकानेर के तत्वाधान में जारी सब जूनियर जिलास्तरीय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल बाडेला और मनाफरसर के मध्य खेल गया जिसमें मनाफरसर ने जीत हासिल की तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कैप्टन चंद्र चौधरी और रिड़ी के मध्य खेला गया जिसमें कैप्टन चंद्र चौधरी ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। शाम को खेले गए बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में पहला सेमीफाइनल मुकाबला कैप्टन चंद्र चौधरी और जसरासर के मध्य खेला गया जिसमें कैप्टन चंद्र चौधरी ने जीत हासिल की तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कैप्टन चंद्र चौधरी बिग्गा बास रामसरा और सूरपुरा के मध्य खेला गया जिसमें कैप्टन चंद्र चौधरी बिग्गा बास रामसरा ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़ और भगीरथ गोदारा ने बताया कि सोमवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में जिले की 20 टीमों ने हिस्सा लिया जिसके फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे । सेमीफाइनल मुकाबलों में डॉ राजेन्द्र मूंड, बिशनाराम सियाग, राजपाल कुलहरी, भैरुरतन ओझा, सीताराम सियाग, निरमा मेघवाल, सुरेन्द्र कुमार व्यास, उपस्थित रहे
