
जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र बुडानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित खिलाड़ी 30 नवम्बर (रविवार) को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन खिलाड़ियों या टीमों ने जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है, उन्हें सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बुडानिया ने जिले के सभी ताइक्वांडो क्लबों, अकादमियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में चयन प्रक्रिया में भाग लें और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की जाएगी, ताकि योग्य खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अवसर मिल सके।











