Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,69वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता बुधवार को एसपी मेडिकल कॉलेज तरणताल में सुबह 9:30 बजे प्रारंभ की गई। प्रतियोगिता आयोज्य विद्यालय नालंदा पब्लिक सी.सै.स्कूल के संस्था प्रधान राजेश रंगा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ तैराकी प्रशिक्षक मदनमोहन व्यास ने किया। इस दौरान प्रशिक्षक नवल किराड़ू, रामेश्वर ओझा, पीटीआई चंद्रप्रकाश ओझा, सुधा हर्ष, राजेश सेवग, सुभाष, पर्यवेक्षक कैलाश कंसारा व कोच नवीन सेवग आदि उपस्थित रहे। संयोजक राजा बाबू व्यास ने बताया कि अंडर-17 100 मीटर फ्रीस्टाइल में ध्रुव राठी प्रथम, विशाल बिश्नोई द्वितीय व विकास खीचड़ तृतीय तथा 50 मीटर फ्री स्टाइल में भी ध्रुव राठी प्रथम, माधव मोदी द्वितीय, शिनव मुद्गल तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर ब्रेस्ट स्टोक में मयंक, मुकुंद व शिनव विजेता रहे। 50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 में रंजन कुमार प्रथम, ऋत्विक द्वितीय तथा माधव तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के पश्चात् तरणताल के प्रभारी विजय शर्मा का स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में भवानीसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र चांडक, राजेश ओझा का सहयोग रहा। शुक्रवार को नालन्दा पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह सुबह 10 बजे होगा, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा का मुख्य आतिथ्य रहेगा।

Author