Trending Now

बीकानेर,जिला स्तरीय नार्को-कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में संदिग्ध क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा। इन क्षेत्रों की मेडिकल, चाय और पान सहित अन्य दुकानों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक जागरूकता पर जोर देते हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आसपास की दुकानों पर मादक पदार्थों का विक्रय ना हो, इस पर विशेष ध्यान देने के लिए पुलिस और शिक्षा विभाग को कहा।
एडीएम ने पुलिस एवं औषधि नियंत्रण विभाग को समन्वय से दवा दुकानों की नियमित जांच करने को कहा ताकि सरकारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। जिससे महिलाएं, बच्चे व वरिष्ठ नागरिक संदिग्ध वाहनों व गतिविधियों की सूचना सांझा कर सके। जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थों की अवैध खेती करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
एडीएम ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण, विक्रय, खरीद व ऐसे पदार्थ की खेती से संबंधित मामलों की सूचना देने के उद्देश्य से आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गया है। आमजन नारकोटिक हेल्पलाइन नंबर-9530414947 या राष्ट्रीय मादक पदार्थ हेल्पलाइन नंबर-1933 पर सूचना कर सकते हैं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लोकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author