Trending Now

बीकानेर,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) बीकानेर की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गांधी पार्क में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी व महामंत्री पवन शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 19 एवं 20 दिसम्बर को अम्बेडकर डवलपर्स,राज मार्बल के सामने,मलार रोड़,फलोदी में आयोजित होगा जिसमें जिले भर से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के भाग लेने के लिए ब्लॉक बार जिम्मेदारियां सौंपी गई है उस जिम्मेदारी को पूरी करना हम सबका दायित्व है। जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा व संरक्षक संजीव कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग में अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक की बकाया पदोन्नति जल्द करवानी चाहिए एवं तबादले सभी संवर्गों के होने चाहिए एवं शिक्षक सम्मान समारोह में पारदर्शिता हेतु जब शिक्षकों से आवेदन ऑनलाइन लिए जाते है तो सभी के नंबर ऑनलाइन होने चाहिए। जिला संगठन मंत्री ओम शंकर मौर्य,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को डीईओ की सीधी भर्ती करवानी चाहिए जिससे शिक्षा विभाग को युवा अधिकारी मिल सकें। जिला सचिव संतोष कुमार जनागल,जिला उपाध्यक्ष अनिल धारणियां ने कहा कि राज्य सरकार को शेडो पद स्वीकृत करने चाहिए एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शेष रहे कार्मिकों के जल्द पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए साथ ही कंप्यूटर अनुदेशकों के केडर संशोधन एवं वेतन विसंगति दूर की जाएं । जिला स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई,जिला संरक्षक संजीव कुमार यादव,भंवर लाल आचार्य,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,जिला उपाध्यक्ष अनिल धारणियां,जिला सचिव संतोष कुमार जनागल,जिला संगठन मंत्री ओमशंकर मौर्य,कंप्यूटर अनुदेशक प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह पवांर,जिला प्रतिनिधि पवन कुमार राठी,छत्तरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन आसेरी ,मानराज भील आदि उपस्थित रहे।

Author