Trending Now




बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बाल श्रम एवं बंधक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन के लिये सतत् और नियमित रूप से ढावों, होटलों एवं अन्य नियोजन स्थलों पर औचक निरीक्षणों की संख्या बढ़ायी जाये। साथ ही उन्होंने ये निर्देश भी दिये कि बीकानेर को बाल श्रम मुक्त करने के लिये सरकारी संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाये। बाल श्रमिक, कचरा बीनने वाले भीख मांगने वाले बच्चों को नियोजित करने वाले माता-पिता एवं नियोजक/ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह, युवा भारत संस्थान के दिनेश पाण्डेय एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा बाल श्रम एवं बंधक श्रम उन्मूलन के लिये अपने सुझाव दिये गये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, संयुक्त श्रम आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी, मानव तस्करी प्रकोष्ठ, अग्रणी बैंक अधिकारी व  मनोनीत सदस्य राधेश्याम उपाध्याय, किसनाराम पंवार, गोरधन लाल मीणा, राजेन्द्र कुमार विश्नोई, रमेश कुमार व्यास एवं दिनेश पाण्डेय युवा भारत संस्थान, मनोज कुमार, एनसीएलपी आदि उपस्थित हुये।
—–

Author