Trending Now












बीकानेर, जिला स्तरीय औद्योगिक विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान बीछवाल एवं करणी औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयों के कचरे को डम्पिंग करने के लिए खनन विभाग की बजरी की बंद पड़ी खानों के उपयोग पर विमर्श किया गया। इस संबंध में खनि अभियंता ने बताया कि बीछवाल में खंडित खनन पट्टों की भूमि का उपयोग डम्पिंग यार्ड के रूप में करने संबंधित अनापत्ति के लिए विभाग के निदेशक को पत्र लिखा गया है। करणी और बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र से निष्कासित होने वाले दूषित पानी के निस्तारण के लिए सीइटीपी की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव तैयार करते हुए राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर पांच से घड़सीसर तक सड़क पेंचवर्क तथा सभी औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई, इन क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की खराब रोड लाइटें अविलम्ब ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने करणी औद्योगिक क्षेत्र के पार्कों को विकसित करने तथा खारा औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए रीको के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। लंबित प्रकरणों की कारण सहित सूचना दी जाए। इन क्षेत्रों में रोड, सार्वजनिक प्रकाश, पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए औद्योगिक संगठनों के साथ नियमित बैठकें आयोजित हों। औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
जिला उद्योग केन्द्र की महापबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए 158 हैक्टेयर भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है। सरकार को इसके प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। इसी प्रकार नापासर में 150 बीघा क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इस संबंध में नापासर ग्राम पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद सरकार को पत्रावली भेजी जाएगी।
रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों के रखरखाव एवं व्यवस्था संधारण के लिए बजट स्वीकृत करवा लिया गया है। इसके अनुरूप निविदा प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के वैकल्पिक उत्पादों को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से 5 मई को आयोजित होने वाली कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम लाभ सिंह मान, समिति सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल, ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी किशन गहलोत, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू, प्रशान्त, प्रकाश सोनवाल, गौरव माथुर, दीपक पारीक, कन्हैयालाल बोथरा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, वेद प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा सेठिया, कमल बोथरा, महेश कोठारी मौजूद रहे।
—–

Author