Trending Now

बीकानेर,जिला रसद अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालन संबंधित विशेष बिंदुओं पर चर्चा हुई।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) नरेश शर्मा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता, प्रभावी कार्यकरण, खाद्य सुरक्षा सतर्कता एवं जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने की दृष्टि से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 29 के प्रावधानों के क्रम में खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में खाद्य सुरक्षा समिति के गठन, दायित्व एवं कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने जिले में राशन कार्डों व आधार सीडिंग की स्थिति, खाद्य सुरक्षा में वंचित पात्र परिवारों के नाम जोड़ने, गिव उप अभियान, बोगस एवं फर्जी राशनकार्डो को निरस्त करवाने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही
उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले लाभार्थियों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, समिति द्वारा सक्षम स्तर पर अपनी समपरीक्षाएं कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने, ई-केवाईसी एवं एलपीजी मैपिंग, गेंहू आवंटन, उठाव एवं वितरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में बैगाराम जाखड़, चोरूराम, भीमसिंह, कालूसिंह भाटी, करणाराम कुमावत, देवाराम सियाग, राजेन्द्र कुमार चौहान, किशन लाल मेघवाल सहित कुल 20 सदस्य उपस्थित रहे।

Author