
बीकानेर,कुरेशी वेल्फेयर सोसाइटी सीकर द्वारा जिला स्तरीय पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है प्रतिभाओं का पूर्व विधायक मकबूल मंणडेलिया ऑल इंडिया ज़मीयतुल कुरेश राजस्थान के सदर नईम कुरेशी पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद रिटायर्ड आरएस जमील अहमद करैशी प्रदेश महासचिव भाजपा जावेद क़ुरैशी चेयरमैन नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ मुस्तफ़ा क़ुरैशी पूर्व अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ अजमेर इलियास क़ुरैशी आदि ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर हाजी मक़सूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा समाज ओर देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है हमें अपने बच्चों की तालीम पर ज़ोर देना चाहिए फ़िज़ूल रस्मों को समाप्त कर उस ख़र्चे को बचाकर बच्चों की पढ़ाई पर ख़र्च करना चाहिए एंव राजस्थान में जहाँ बड़े शिक्षा के बड़े इंस्टिट्यूट है वहाँ छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल खोलने चाहिए व ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं की मदद करनी चाहिए