Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) जिला शाखा बीकानेर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राबाउमावि सूरसागर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शुरू हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्टाफ ऑफिसर डॉ.अशोक शर्मा,शिविरा पत्रिका के वरिष्ठ संपादक डीईओ रामसिंह मीना,विशिष्ट अतिथि एडीईओ लोकेश कुमार आत्रेय,शिवशंकर चौधरी एवं संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई ने राज्य सरकार की योजनाओं से विद्यार्थियों को लाभान्वित करवाने सहित शिक्षा एवं शिक्षार्थियों के लिए कार्य करने की बात कही। जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी एवं मंत्री पवन शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों की मांगों शिक्षक सम्मेलनों में शत प्रतिशत उपस्थिति,डीईओ की सीधी भर्ती,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले,सभी कैडर की बकाया पदोन्नति,शिक्षक सम्मान समारोह में पारदर्शिता के लिए आवेदनों के नंबर जारी करने,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का बकाया परिणाम जारी करने,कंप्यूटर अनुदेशकों की मांगों का निस्तारण,शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगाने सहित 25 सूत्री मांगों पर मंथन किया गया। मांगों का मांग पत्र तैयार करके राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,प्रवक्ता अविनाश आसिया,महासचिव डूंगरदान आदि ने भी विचार रखे। मंच संचालन मंजू सहारण ने किया।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,जिला प्रवक्ता अविनाश आसिया,जिला महासचिव डूंगरदान,जिला विधि सचिव अधिवक्ता नीतू जैन,जिला महिला सचिव डॉ .मोनिका शर्मा,जिला महिला मंत्री यशोदा रानी,जिला महिला सभाध्यक्ष सरिता विश्नोई, जिला महिला कोषाध्यक्ष भगवती देवी,बीकानेर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल आचार्य,कोलायत ब्लॉक अध्यक्ष रामदयाल धायल,हदा ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल,पांचू ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद भादू,नोखा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा,संतोष कुमार,जयसिंह राठौड़,विशाल चौधरी,विकास शर्मा,सुभाष विश्नोई सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Author