Trending Now












बीकानेर,राज्य भर के प्रबोधक से लेकर प्राचार्य तक के शिक्षको की मांगो के समाधान के लिए शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) जिला शाखा बीकानेर की जिला स्तरीय बैठक कर्मचारी मैदान में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी ने कहा कि शिक्षा विभाग में चार सत्रों से पदोन्नति बकाया चल रही है जिससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है इसलिए जल्द पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करवाई जाएं। व उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाने की मांग रखी। जिला महामंत्री पवन शर्मा ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करवाने व सभी संवर्गो के तबादले जल्द शुरू करवाने की मांग रखी व कहा कि रेसटा का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को बीकानेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संघ लगातार शिक्षक सम्मान समारोह में आवेदनों की शाला दर्पण पर ऑनलाइन नंबर जारी करने की मांग कर रहा है लेकिन नंबर जारी नहीं किए जिससे सम्मान समारोह की पारदर्शिता पर संशय बना हुआ है। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि समग्र शिक्षा में विभिन्न पदों पर हुए इन्टरव्यू के जल्द परिणाम जारी किया जाएं व कंप्यूटर अनुदेशकों के केडर की समीक्षा व रीट भर्ती 2022 में अगर परिणाम संशोधित होता है तो कार्यरत शिक्षको को हटाया नहीं जाएं । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला संरक्षक एसएस शर्मा,जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला महामंत्री पवन शर्मा,विधि सहलाकार अधिवक्ता नीतू जैन,महिला मंत्री हीना मिर्जा,ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल आचार्य आदि उपस्थित रहे।

Author