Trending Now

बीकानेर,जिला स्तरीय क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 20 मार्च स्थानीय जिम द पावर हेडक्वार्टर में संपन्न हुई* जिसमें जिले के 50 से अधिक सब जूनियर जूनियर और मास्टर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इसमें चयनित खिलाड़ी 30 से 31 मार्च को धौलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उमेद रंगा, रवि छंगाणी, भुवनेश व्यास, जयशंकर ओझा,अविनाश व्यास ,कन्हैया लाल व्यास ने निभाई प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में बजरंग जी छंगाणी (भूत महाराज), हंसराज किराडू, रमेश जी छंगाणी, नारायण ओझा और सुनील व्यास रहे

Author