Trending Now












बीकानेर, 64वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक व माध्यमिक वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को पलाना की श्री सुन्दर पब्लिक स्कूल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता में जिले की 34 टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें छात्रों को 22 व छात्राओं 12 टीमें शामिल हैं। स्कूल परिसर में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर टीम भावना के साथ खेलें। हार-जीत की परवाह किए बिना अपना खेल खेलें। उन्होंने वॉलीबॉल के खिलाड़ियों का परिचय लिया। कार्यक्रम में पलाना के शहीद ओमप्रकाश सारण की शहादत के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नव जागृति स्कूल लखमीदेसर उतरादा और कृष्णा पब्लिक स्कूल लालमदेसर मगरा के मध्य हुआ।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि 2030 तक राज्य सरकार खेल सहित सभी क्षेत्रों में राजस्थान को देश का प्रथम राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। पिछले साल राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें 10 लाख महिला खिलाड़ी शामिल थी। इस बार शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 58 लाख खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिनमें 25 लाख महिला खिलाड़ी हैं। इससे प्रदेश में खेलों का माहौल बना है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को तराशा जाएगा और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।
सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। इस दिशा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति, सरकारी नौकरियों में आरक्षण, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में कई गुना बढ़ोतरी, खेल मैदानों का विकास जैसे फैसले लिए गए हैं।
राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए टीम भावना से खेलने की अपील की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि वॉलीबॉल कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष वर्ग के छात्र-छात्राए भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भेजा जाएगा। उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर भागचंद सोलंकी, देशनोक नगर पालिका के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, जिला परिषद सदस्य शिव ओम प्रकाश गोदारा, जितेंद्र कस्वां, नगर पालिका देशनोक के पार्षद जगदीश उपाध्याय, पंचायत समिति सदस्य बजरंग चालिया, नेमाराम सारण, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नरेंद्र चौधरी, रूघाराम गोदारा, धर्मवीर सिंह शेखावत अतिथि के रूप में मौजूद थे।

Author