
बीकानेर,लू तापघात से बचाव तथा उपचार की तैयारियों का जमीनी हाल जानने निदेशालय जयपुर से बीकानेर जिले के प्रभारी डॉ विजय मित्तल ने उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुसाईसर तथा कीतासर का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला फ्लोरोसिस सलाहकार महेंद्र जायसवाल तथा ब्लॉक सीएमओ डॉ राजीव सोनी के साथ अस्पताल के प्रत्येक वार्ड, गैलरी, दवा केंद्र, स्टोर, लेबर रूम, जांच कक्ष तथा उपलब्ध संसाधनों का गहन निरीक्षण किया। अस्पताल में मिल रही सेवाओं को लेकर मरीजों तथा उनके परिजनों से फीडबैक लिया। उन्होंने हीट वेव के लिए आरक्षित वार्ड में एसी कूलर की व्यवस्था करने, साफ सफाई में और सुधार करने, ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों हेतु छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा ओआरस कॉर्नर स्थापित करने जैसे निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों के आरएमएस का लेखा-जोखा देखा और आवश्यकता अनुसार मरीज की सुविधा विस्तार हेतु उपयोग के निर्देश दिए। हीट वेव को लेकर आईएचआईपी पोर्टल तथा ओडीके एप में प्रतिदिन इंद्राज करने के निर्देश डॉ मित्तल द्वारा दिए गए। उन्होंने आवश्यक दवाइयां की शत प्रतिशत उपलब्धता पर जोर देते हुए हीट वेव से बचाव हेतु टेको विधि की सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सघन प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए। डॉ मित्तल ने हीट वेव से बचाव के लिए आम जान में सघन प्रचार प्रसार अभियान चलाने के निर्देश ब्लॉक सीएमओ तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिए। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि डॉ मित्तल अपने चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न जिला, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पीएचसी का निरीक्षण कर जिला व राज्य स्तर पर अपना फीडबैक देंगे जिसके अनुसार आगामी सुधार के प्रयास किए जाएंगे। डॉ साध द्वारा सभी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हीट वेव प्रबंधन के निर्देश जारी किए गए हैं।