बीकानेर– जिला हज कमेटी प्रवक्ता अनवर अजमेरी व एन डी क़ादरी ने बताया कि प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार को प्रदेश हज कमेटी जयपुर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी एवं हज वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार के नेतृत्व में हज 2023 में जाने वाले हजयात्रियों के लिए दरगाह नौगजा पीर हज कमेटी कार्यालय में ऑनलाइन फार्म सुबह दस बजे से शाम पांच बजे सोमवार 13 फरवरी से प्रतिदिन निशुल्क भरवाएं जाएंगे जिसके लिए निम्न दस्तावेज़ फार्म भरवाने के लिए साथ लाने होंगे ।
2023 हज यात्रियों जाने के लिए निम्न लिखित जरूरी दस्तावेज कि अवश्यक है।
पासपोर्ट,
बैंक डायरी या कैंसिल चेक
वर्तमान की ताजा फोटो में 70 परसेंट चेहरा आना आवश्यक है साथ ही
फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए
कोरोना की दोनों रिपोर्ट फर्स्ट और सेकंड अगर बूस्टर डोज लगवाई गई है तो उसकी भी प्रति भी साथ लाए ।
हाजी का अपना ब्लड ग्रुप रिपोर्ट
पासपोर्ट 10 .2 .2023 से पहले का होना चाहिए ।
हाजी का आधार कार्ड
पैन कार्ड
सभी हजरात अपना वर्तमान यानी अपना ताजा फोटो साथ मे लाये
एक हाजी पांच फोटो साथ लाये ।
हज कमेटी जयपुर से जैसे जैसे हज संबधित निर्देश मिलेंगे जानकारी बराबर दी जाती रहेगी ।