बीकानेर, जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर से ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन बुधवार से 28 अगस्त तक जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों की सीनियर सैकण्डरी स्कूलों और काॅलेजों में युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वैन पहले दो सप्ताह बीकानेर शहरी क्षेत्र में रहेगी तथा बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के स्कूल-काॅलेजों के विद्यार्थियों को जागरुक करेगी। इसी प्रकार 25 जुलाई से 28 अगस्त तक जिले के अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों के स्कूल-काॅलेजों में जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी इसके प्रभारी होंगे। इस दौरान सुरक्षा मापदण्डों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक ईआरओ स्तर पर वैन के साथ मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति भी की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थाई ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदान प्रक्रिया के प्रति प्रत्येक मतदाता जागरुक हो, इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नित्या के, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश, स्वीप सहप्रभारी हरिशंकर आचार्य, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, गोपाल जोशी आदि मौजूद रहे। वैन के माध्यम से ‘मैं भारत हूं’ और अन्य जागरुकता गीतों का प्रसारण भी किया गया।
*यह रहेगा कार्यक्रम*
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार से 24 जुलाई तक, श्रीडूंगरगढ़ में 25 से 31 जुलाई, नोखा में 1 से 7 अगस्त, खाजूवाला में 8 से 14 अगस्त, लूणकरणसर में 15 से 21 अगस्त तथा श्रीकोलायत में 22 से 28 अगस्त तक यह वैन संचालित होगी।
*इस सप्ताह शहरी क्षेत्र के इन स्कूलों में जाएगी वैन*
उन्होंने बताया कि इस सप्ताह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग, राजकीय उच्च माध्यमिक (सादुल) स्कूल, मेजर पूर्णसिंह फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारहगुवाड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर, करमीसर, सुजानदेसर और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मुरलीधर व्यास नगर, जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर, बांठिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेठ भैरूदान चौपड़ा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर तथा सेठ भैरूदान करनाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घडसीसर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हाउसिंग बोर्ड पवनपुरी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिण विस्तार पवनपुरी में ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा।