
बीकानेर,जिला परिषद की साधरण सभा की बैठक जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल के अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री सुमित गोदारा में कहा कि जनप्रतिनिधि जागरुक होकर जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत की बैठक में भाग लें, जिससे उन्हें योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत पता चल सके तथा क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवा सकें। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान ना हो, फॉलोअप जरूर लें।
गोदारा ने ग्रामीण विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात की तथा बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इनसे जुड़े अधिकारी पूर्ण गंभीरता से काम करें और सुनिश्चित करें कि सरकार की मंशा के अनुसार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को इनका लाभ मिले।
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली का प्रतीक हैं। हमारा दायित्व है कि यह जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने प्रगति की बिन्दुवार जानकारी ली। गत बैठक के बिंदुओं की पालना रिपोर्ट की समीक्षा की। इस अवसर पर पानी, बिजली एवं पंचायत राज को विभिन्न स्थानांतरित पांच विभागों, एसएएफसी, एफएफसी व अन्य योजनाओं के कार्यो की स्वीकृतियों के अनुमोदन, पट्टा अनुमति एवं भूमि आवंटन पत्रावलियों के अनुमोदन, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण आदि विषयों पर चर्चा की गई।
जिला परिषद सदस्य श्री मोहन दान में नए ट्यूबवेल की स्वीकृति जारी करने, बिजली चोरी रोकने, बिजली की कटौती बन्द करने व ट्यूबवेल के कार्मिकों का समय बद्ध भुगतान करने एवं हदा में 132 केवी जीएसएस को फीडर से जुड़वाने जैसे विषय रखे। जिला परिषद सदस्य भादू ने क्षेत्र में हार्टअटैक की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई तथा कैंप लगाकर नागरिकों के लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करवाए जाने की मांग की।लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा ने आबादी क्षेत्र की स्कूलों के पट्टे जारी करने की मांग की। बैठक में बीकानेर प्रधान राजकुमार कस्वा व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।