Trending Now


बीकानेर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला बीकानेर का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन का आयोजन शुक्रवार को ए जी मिशन शिक्षण संस्थान  डूंगरगढ़ मे सम्पन्न हुआ। रामकृष्ण पेनिवाल सचिव  डूंगरगढ़ ने बताया की जन अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में रामगोपाल सुथार अध्यक्ष कौशल विकास बोर्ड राजस्थान सरकार एवं ताराचंद सारस्वत विधायक  डूंगरगढ़ उपस्थित रहे। ए जी मिशन विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन विभिन्न आपदाओं के अवसर पर तत्पर रहता है सेवा की भावना से बच्चे इसमें जुड़कर सुनागरिक बनते हैं। कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड में जुड़कर विद्यार्थी अनुशासन की सीख प्राप्त करते हैं जो उनके व्यक्तित्व में निखार लाता है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला के अनुसार अधिवेशन में बीकानेर जिले की सत्र 2024 25 की उपलब्धिया एवं आगामी प्रस्तावित योजना पर विचार मंथन किया गया। सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने गत बैठक का कार्यवर्त पठन किया। जिला सचिव तरुण कुमार गौड़ ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। व्यवहारिक अधिवेशन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश चुरा ने की। अतिथि के रूप में सहायक स्टेट कमिश्नर राजेंद्र जोशी उपस्थित रहे । साथ ही जिला उपाध्यक्ष केसरीचंद सुथार, बलजीत सिंह बाजवा, ऋषिराज थानवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पांचू भंवर सिंह जानू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा धन्ना राम प्रजापत उपस्थित रहे। राजेंद्र जोशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्यों को मिलकर बीकानेर जिले की स्काउटिंग को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना होगा। राज्य मुख्यालय से स्काउट गाइड विद्यालय बीकानेर में खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे। अध्यक्षीय भाषण में राजेश चुरा ने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित सभी गतिविधियों में हमारी सहभागिता होनी चाहिए। अधिवेशन मे सहायक लीडर ट्रेनर अवॉर्ड के लिए संतोष शेखावत, हिमालय वुड बैज प्राप्त करने पर राकेश बेनीवाल एवं रविप्रकाश चाहर को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु में श्रेष्ठ कार्य करने पर देवानंद पुरोहित, राधेश्याम सियाग, वल्लभ पुरोहित, मुकेश कुमार पाण्डे, सोनू एवं रोवर स्काउट आदि को सम्मानित किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ डूंगरगढ़ की मेजबानी में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज वीर पूनिया के मार्गदर्शन में सहायक जिला कमिश्नर श्रीडूंगरगढ़ ईश्वर राम गर्वा, नंदराम सिद्ध, अन्नाराम सर्दियां, रामधन बाना, अनीता दोचनीय,लक्ष्मीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव संतोष शेखावत एवं सहायक सचिव डॉ विनोद चौधरी, डॉ रजनीश कौशिक ए जी मिशन विद्यालय द्वारा अधिवेशन को सफ़ल बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सी ओ स्काउट बीकानेर जसवंत सिंह राजपुरोहित ने किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज वीर पूनिया ने सभी का धन्यवाद किया।

Author