बीकानेर,राजस्थान किसान सभा का जिला सम्मेलन रविवार दिनांक 15 सितम्बर 2024 को लूणकरनसर तहसील के हंसेरा गांव में आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में राजस्थान किसान सभा के प्रदेश महामंत्री कॉ. कैलाश गहलोत सम्मेलन का उद्घाटन करेंगें। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि कॉ. नरेन्द्र आचायी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान किसान सभाजयपुर तथा विशिष्ट अतिथि कॉ. अविनाश चन्द्र व्यास जिला सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कॉ. रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कॉग्रेस (एटक) बीकानेर कॉ. प्रसन्न कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कॉग्रेस (एटक) बीकानेर कॉ. अब्दुल रहमान कोहरी महामंत्री अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कॉग्रेस (एटक) कॉ. सरजू गहलोत महासचिव नौजवान
सभा सहित राजस्थान किसान सभा की बीकानेर जिले की बीकानेर तहसीलों लूणकरनसर तहसील] छतरगढ तहसील] कोलायत तहसील सहित अनेक गांवों की शाखाओं के प्रतिनिधि शिरक्त करेंगें।
राजस्थान किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा ने बताया कि सम्मेलन स्थल का
नामाकरण राजस्थान किसान सभा के जिला सचिव कॉ. हनुमान गर्ग की स्मृति में आयोजन स्थल
का नाम कॉ. हनुमान गर्ग नगर रखा गया है। राजस्थान किसान सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं
बीकानेर जिले के वरिष्ठ किसान नेता कॉ. हनुमान सिंह धारीवाल की स्मृति में कॉफ्रेंस हॉल का नाम
कॉ. हनुमान सिंह धारीवाल कॉफ्रेंड्स रखा गया है।
राजस्थान किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा ने बताया कि हंसेरा के जसनाथ
मंदिर परिसर में होने वाले इस किसान सम्मेलन में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी फसल बीमा]
बढ़ती महंगाई] पूर्ण कर्जा माफी] शिक्षा] चिकित्सा] पानी] बिजली] कृषि संयंत्रों पर जीएसटी दरों
को कम करने सहित किसानों की जनसमस्याओं पर विचार कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी।