Trending Now


 

 

बीकानेर,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का बीकानेर तहसील कमेटी का जिला सम्मेलन आज बीकानेर में कॉम अजीज भाटी नगर में कॉम पूर्णानंद व्यास हॉल में संपन्न हुआ, सम्मेलन का विधिवत शुरुआत झंडारोहण के साथ शुरू हुई और शहीदों को शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल में मुखराम गोदारा व जयश्री भाटी को व बजरंग छींपा एडवोकेट व हनुमान लाखुसर को संचालक मंडल चुना गया, सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगड़िया ने कहा कि अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन देश के खेतिहर मजदूर ,ग्रामीण मजदूर ,प्राइवेट मजदूर, मनरेगा मजदूर को संगठित कर रही है ताकि उनके अधिकारों के प्रति उनको जागरूक किया जा सके, आज मजदूरों की स्थिति पूरे देश में बहुत ज्यादा खराब हो रही है लेकिन सरकार मजदूरों की स्थिति को लेकर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए खेत मजदूर को अपना मजबूत संगठन बनाना जरूरी है उस संगठन के केंद्र को मजबूत करना जरूरी है इसलिए गांव व शहर के अंदर मजदूर यूनियन का संगठन करने हेतु कमेटी काम कर रही है सम्मेलन में 6 प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें स्मार्ट मीटर योजना व बिजली निजीकरण के खिलाफ, खेजड़ी बचाओ आंदोलन के समर्थन में व भूमिहीनों को भुमि देने, खेत मजदूर पर नीति बनाने के प्रस्ताव पारित किए गए हैं सम्मेलन को पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर योजना मजदूर आमजन विरोधी है संगठन की ताकत बढ़ाकर ही इस योजना का मुकाबला किया जा सकता है सम्मेलन में बिरादराना संदेश होम्योपैथिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ आयुषी व रिसर्च स्कॉलर आयशा तबस्सुम पेश किया, सम्मेलन में प्रस्ताव चुन्नी लाल, जेता सारण, अमरदीप ने पेश किया, सम्मेलन में 21 सदस्य जिला कमेटी का चुनाव किया गया, जिस में शीशपाल नायक को जिला अध्यक्ष व बजरंग छींपा एडवोकेट को जिला सचिव, गणेश केड़ली,हनुमान लाखुसर, सुनील नायक जिला उपाध्यक्ष, लखन चौहान, शेखर नवल जिला संयुक्त सचिव तथा आयशा तबस्सुम, महेंद्र बारूपाल, रमेश मित्रा, मुकेश मेघवाल, भरत नायक, मनोज भार्गव, सोनू प्रजापत , चुन्नी लाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया तथा 6 सदस्य पद कार्यकरिणी में रिक्त रखे गया, सम्मेलन में जिला सम्मेलन के लिए 20 सदस्य डेलीगेट का चयन किया गया, जिला सम्मेलन को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव जेठाराम लखुसर ने बिरादराना संदेश देते हुए कहा किसान और मजदूर एक ही धड़े के लोग हैं इनका आपस में भाईचारा रखकर अपने हको के लिए, अपना अधिकारों के लिए जागरूक होना चाहिए तथा जो सरकार की गलत नीतियों है उनका विरोध करना चाहिए जेठाराम स्मार्ट मीटर योजना योजना को घातक बताते हुए कहा कि जब सूर्य से रोशनी ऊर्जा फ्री मिलती है बैंकों से कर्ज मिलता है तो कंपनियों को लूटने सरकार क्यों दे रही है इस लूट को बंद करना चाहिए उन्होंने सरकार की लूट के लिए पूंजीपति को समर्थन देने का विरोध किया, अंत में सम्मेलन का अध्यक्ष मंडल सदस्य जय भाटी ने ने सबका अभिवादन करते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की

Author