Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,श्रीडूंगरगढ़ निवासी कटक प्रवासी प्रमुख उधोगपति भामाशाह अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ के सलाहकार तेरापंथ में विभिन्न पदों पर सुशोभित मोहनलाल सिंघी जन भावनाओं को सदा महत्व देते हैं। उप खंड कार्यालय परिसर में बाहर से आने वालों को सर्दी बरसात धूप में काफी परेशानी होती थी।जनता की तकलीफ़ को समझते हुए परिसर अपने माता-पिता की स्मृति में बहुत सुन्दर बड़ा हाल बड़े बड़े कक्ष बनवाये है। जिसका अन्य उपयोग भी किया जायेगा ।जिसका लोकार्पण जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पूर्व विधायक मंगलवार गोदारा सोमवार 21 अगस्त को करेंगे।।इसी अवसर पर ठंडे पानी की बड़ी मशीन प्याऊ का लोकार्पण किया जायेगा। मोहनलाल सिंघी ने अपनी धर्मपत्नी धर्म परायण कमला देवी सिंघी की स्मृति में बनाई गई है।

मोहनलाल सिंगी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा प्राईड आफ राजस्थान से नवाजा गया है। आपने समन्दर गांव के लोगों की तकलीफ़ को समझा तथा वहां बहुत बड़ा भव्य भवन बनाकर दिया ताकि गांव वाले शादी विवाह अन्य आयोजन कर सके।।
लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग तथा व्यापारी बन्धु विभिन्न सामाजिक संगठनों के व्यक्ति तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।। मोहनलाल जी मिडिया से भी विशेष स्नेह रखते हैं। श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू को कटक उड़ीसा में बुलाकर विशेष स्वागत सम्मान किया।

Author