Trending Now




बीकानेर, उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय सभागार में एक और दो मार्च को दो दिवसीय उद्यानिकी सेमिनार आयोजित की जाएगी।
संयुक्त निदेशक (उद्यान) हरलाल सिंह बिजारणिया ने बताया कि सेमिनार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल उन्नत उद्यानिकी कृषकों के साथ कृषि नवाचार ‘माटी’ में सभी दस कम्पोनेन्ट अपनाकर आय वृद्धि करने वाले किसानों के साथ माटी पर चर्चा करेंगे।
सहायक निदेशक (उद्यान) रेणु वर्मा ने बताया कि सेमिनार में 100 किसान भाग लेंगे। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि सेमिनार में 12 तकनीकी विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

Author