Trending Now

बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि गुरुवार को छत्तरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रही। उन्होंने उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। समस्त पत्रावलियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। विभिन्न शाखाओं के कार्यों को देखा। उन्होंने लूणख़ां ग्राम पंचायत में आमजन की सुनवाई की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। सभी अधिकारी गंभीरता से आमजन की सुनवाई करें और इनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, साफ सफाई, रास्ता खोलने, अतिक्रमण हटाने जैसे मामले रखे, जिनके निस्तारण के लिए उन्होंने निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने छत्तरगढ़ मंडी का निरीक्षण किया तथा मूंगफली खरीद कार्य का फीडबैक लिया। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण पारदर्शी तरीके से करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दवाओं की उपलब्धता और जांचों की स्थिति के बारे में जाना। इनडोर और आउटडोर की स्थिति की समीक्षा की। मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों की समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने छत्तरगढ़ कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया और कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उपखंड अधिकारी पवन सुथार, विकास अधिकारी गोपाराम, नायब तहसीलदार कमलेश महरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध आदि मौजूद रहे।

Author