
बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम और रविंद्र रंगमंच पहुंचकर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में बैठक व्यवस्था तथा कोविड गाइडलाइन की अनुपालना के मद्देनजर की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा की समीक्षा की। मुख्य समारोह के बाद रविंद्र रंगमंच पर होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा तथा नगर विकास न्यास और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।