बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की पहल पर गुरुवार को बज्जू खालसा पंचायत समिति की राववाला ग्राम पंचायत से ‘मिशन सरहद संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने राववाला ग्राम पंचायत में प्रगतिरत विकास कार्यों, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी परिवेदनाएं सुनीं। जनसुनवाई में 76 परिवाद प्राप्त हुए।
इस दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने उनकी समस्याएं जानी और परिवादों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को टाइमलाइन देते हुए निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी यहां प्राप्त परिवादों के निस्तारण के लिए फील्ड ऑफिसर्स के साथ समन्वय करते हुए प्रकरण निस्तारित करवाएंगे। इन प्रकरणों को संपर्क पोर्टल भी ऑनलाइन किया जाएगा तथा उनके जवाब अपलोड करवाए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीमा पर स्थित ग्राम पंचायतों के अंतिम पात्र व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। आमजन अपनी समस्याओं समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। प्राथमिकता से इनका समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर बसे गांव और गांववासी विकास के मुख्य धारा में शामिल हों, इसके लिए सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाएगी।
जनसुनवाई में विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं, पात्रता तथा आवेदन प्रक्रिया के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि आने वाले दिनों में सीमावर्ती क्षेत्रों की अन्य ग्राम पंचायतों में संवाद आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय निवासी अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को अवगत करवा सकते हैं।
*खेल मैदान और नई आंगनवाड़ी भवन के प्रस्ताव तैयार*
जिला कलेक्टर ने राववाला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने विद्यालय में खेल मैदान और एक नई आंगनवाड़ी भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बनते ही इनके निर्माण की स्वीकृति देते हुए कार्य प्रारंभ करवाए जाएंगे।
*स्कूल की एप्रोच सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश*
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक पहुंचने की एप्रोच रोड पर अतिक्रमण शिकायत मिली। मौके का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर वृष्णि ने ग्राम विकास अधिकारी को अगले 3 दिन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा और अन्य योजनाओं के तहत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, स्थानीय सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
*24 अक्टूबर को 14 बीडी और 20 बीडी में आयोजित होगा मिशन सरहद संवाद*
मिशन सरहद संवाद के तहत 24 अक्टूबर को 14 बीडी और 20 बीडी में जनसुनवाई आयोजित होगी।