Trending Now

बीकानेर, शहर में दूसरी बार आदिकाल में प्रचलित मुद्रा से लेकर अब तक के सिक्कों एवं नोटों का महाकुंभ 04 अप्रैल को रानी बाजार स्थित गुरुद्वारा के सामने श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में पौराणिक सिक्कों, नोट व तांबे, चांदी सहित विभिन्न तरह की मुद्रा के साथ डाक टिकट व एंटीक आइटम से शहरवासियों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा। बीकाणा न्यूमिस्मैटिक सोसायटी के अध्यक्ष किसनलाल सोनी ने बताया कि एग्जिबिशन में करीब 55 से अधिक स्टॉल पर संग्रहकर्ताओं का कलेक्शन देखने को मिलेगा। प्रदर्शनी में देश भर के अलग-अलग राज्यों से संग्रहकर्ता भाग ले रहे हैं। आयोजन का समय प्रात: 11:00 बजे से सायं 7: 00 बजे तक होगा प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रहेगा

Author