बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल शुक्रवार को देशनोक क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने करणी माता मंदिर के दर्शन किए। करणी माता पेनोरमा के का अवलोकन किया। यहां संचालित इंदिरा रसोई की व्यवस्थाएं देखी और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। यहां साफ-सफाई और हाइजीन व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया और पत्रावलियों को तरतीब रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली और कार्यों में सम्मिलित टाटोलाई तलाई का निरीक्षण किया। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की जानकारी ली और अधिक से अधिक आवेदन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी, करणी माता मंदिर के ट्रस्टी मौजूद रहे।